BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट- विकास आर्य
बदायूं भव्या इंटरनेशनल के बैनर तले जवाहर कला केंद्र , जयपुर की आर्ट गैलरी में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त , पद्मविभूषण ,पद्मरत्न चित्रकारों के साथ नवांकुर कु
प्रियांशी बुलबुल ने अपने रंगो को बिखेरा तो
मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूख अफरीदी, पद्मविभूषण शाकिर अली, पद्मश्री तिलक गिताई, इंटरनेशनल एवार्डी हनुमान सैनी और आयोजक डॉ निशा माथुर एवं शैलेन्द्र माथुर की विशेष सराहना ने कहीं न कहीं प्रियांशी की तूलिका को नव स्फूर्ति का संचार करने में अपना योगदान दिया है।
2 एवं 3 नवम्बर को कूंची के रंग जज्बातों के संग नाम की नेशनल आर्ट गैलरी जवाहर कला केंद्र जयपुर में आयोजित की गई। जिसमें देशभर के करीब 100 चित्रकारों ने अपनी कला के रंग कैनवास पर बिखेरे। बदायूं निवासी कु प्रियांशी बुलबुल ही प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी पेंटिंग्स के द्वारा कला का रंग बिखेर कर वापस लौटी है। जयपुर की इस प्रदर्शनी में देशभर के विभिन्न प्रांतों में हरियाणा,बम्बई, मध्यप्रदेश, पंजाब, दार्जलिंग,झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि जगह से चित्रकार आये थे। एनआरबी फाउंडेशन की निदेशक डॉ निशा माथुर एवं शैलेन्द्र माथुर ने कु प्रियांशी बुलबल को सम्मान पत्र देकर एवं नेशनल एवार्ड देकर सम्मानित किया।
आर्ट गैलरी में जयपुर के मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारुख अफरीदी,पद्म विभूषण चित्रकार शाकिर अली,पद्म श्री तिलक गिताई, राष्ट्रीय कलमकार मंच से निशांत मिश्रा, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले चित्रकार हनुमान सैनी, हनुमान सिंह खरेड़ा,पर्यावरण संरक्षण में सहयोगी उदित नारायण, वरिष्ठ फोटोग्राफर विनय सोखिया, गिनीज़ बुक में सबसे छोटी चलती मशीनरी बनाने वाले कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऐसे प्रतिभा सम्पन्न कलाकारों के मध्य कु प्रियांशी बुलबल ने अपनी कला का प्रदर्शन किया यह बदायूं के लिए सौभाग्य का विषय है। आकाशवाणी रामपुर ने आपका सितारा ,युववाणी कार्यक्रम में प्रियांशी बुलबुल का साक्षात्कार भी रिकॉर्ड किया है । जिसका प्रसारण शीघ्र ही 19 नवम्बर को होगा।