बदायूँ शिखर सम्वाददाता
बदायूँ । उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 से संबंधित प्रभारी अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निर्वाचन संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने से संबंधित आवंटित कार्यों को निर्वाचन की घोषणा होने से पूर्व तथा निर्वाचन की घोषणा होने के पश्चात की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में समस्त तैयारियां पहले से पूर्ण कर लें।
इस अवसर पर सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रभारी अधिकारी शिकायत कम्युनिकेशन प्लान वाहन व्यवस्था सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था आदर्श आचार संहिता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रभारी अधिकारी कोविड-19 से संबंधित अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए परियोजना अधिकारी डूडा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी श्री परिवर्तन शर्मा डिप्टी कलेक्टर जिला राजस्व अधिकारी जिला विकास अधिकारी कार्मिक व्यवस्था एवं जिला पूर्ति अधिकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आदि मौजूद रहे।