BUDAUN SHIKHAR
उसहैत
आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने नगर पंचायत परिसर में पचास राशन किट तथा क्षेत्र के सभी बूथ अध्यक्षों को पचास-पचास मास्क बितरित किए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए कई योजना तैयार की है।खेतिहर मजदूरों के लिए एक हजार तीन माह तक, छोटे छोटे खोंचे, सडक मजदूर एवं महिलाओं को भी खाते में रुपये भेजने की व्यवस्था की है।सभी प्रकार के लोन पर किस्तों को भी रोक दिया गया है।
दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने कहा कि सरकार ने गैस सिलेंडर फ्री करके किसानों को विशेष राहत देने के साथ ही पूरे क्षेत्र के लिए मैने सभी बूथ स्तर के कार्य कर्त्ताओं को ्जिम्मेदारीदी गई है
जनता के किसी भी व्यक्ति को समस्या न होने पाये।
सांसद और विधायक ने गांव सथरा मे किट का बितरण किया।उन्होंने गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया।
उनके साथ उसहैत के पूर्व चेयरमैन गौरव कुमार गोल्डी ठाकुर ओमेंद्र सिंह, रवेंद्र पाल दीक्षित, पहलू सिंह, आदि प्रमुख थे।