बदायूं :आज दिनाँक 14-11-2021 को आवास विकास फेज – 2 में आवंटित भवनों के स्वामियों द्वारा एक मीटिंग का आयोजन आवास विकास परिषद के फेस 2 ग्राउंड में किया गया।
उक्त मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि –
★ फेज-2 हेतु एक सोसाइटी की अत्यंत आवश्यकता है।
यह सोसाइटी फेस-2 में होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों जैसे- सड़क निर्माण की गुणवत्ता, समय से नए भूखंडों पर भू स्वामियों को कब्जा दिलवान।
पेयजल एवं स्वच्छता हेतु निगरानी करना, आदि पर ध्यान देगी।
★ उक्त मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय भी लिया गया कि फेस टू हेतु जिस सोसाइटी का नाम रखा जाएगा वह आवास विकास परिषद फेज-2 वेलफेयर सोसाइटी बदायूँ के नाम से जानी जाएगी।
★ उक्त मीटिंग में श्री राज कपूर वर्मा, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज बदायूं , को सर्वसम्मति से इस सोसाइटी का अध्यक्ष चुना गया।
★ श्रीअमित अग्रवाल जी को कोषाध्यक्ष तथा वासुदेव शास्त्री जी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
मीटिंग में श्री राज कपूर वर्माजी, रामबहादुर राजपूतजी, बी. पी. सिंह गौतमजी,अमित अग्रवालजी, देवेश कुमारजी, डॉ.के.सी. गुप्ताजी, वासुदेव शास्त्री जी, मोहित पालजी, पप्पू सिंहजी , सौरभ गुप्ताजी, सुरजीत सोनीजी, सुशील चौधरी आदि साथी उपस्थित रहे।
★ श्री राज कपूर जी द्वारा सभी साथियों को विश्वास दिलाया गया कि आवास विकास फेज- 2 में होने वाले विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों एवं अन्य कार्यों हेतु वह निष्ठा एवं लगन से, सभी साथियों के सहयोग के साथ, कार्य करेंगे।
