बदायूँ (सू0वि0)। जनपद में 5 से 9 मई तक ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले कोविड अभियान के तहत आशाओं के द्वारा घर घर जाकर फीवर सर्वे एवं कोरोना दवाओं की किट का वितरण किया जा रहा है। फैमिली हैल्थ इंडिया परियोजना एम्बेड सहयोगी संस्था गोदरेज की जिला समन्वयक साक्षी पवार ने बताया कि मुख्य जिला चिकित्सा डॉक्टर यशपाल सिंह के निर्देशानुसार इस अभियान में उनकी संस्था जमीनी स्तर पर 100 गांवो में प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं परियोजना एम्बेड के बी सी सी एफ एवं आशा घर-घर जाकर लोगों को कॉविड के प्रति जागरूकता हेतु घर से बिना आवश्यक कार्य ना निकलने की सलाह, मास्क के प्रयोग, 2 गज दूरी, बार-बार साबुन से हाथ साफ करने की समझाई दी जा रही है एव साथ ही साथ गोदरेज संस्था द्वारा कोविड में सहयोग प्रदान करने हेतु समुदाय में हैंड सैनिटाइजर का वितरण भी किया जा रहा है। यदि किसी को कोविड के लक्षण अपने या अपने परिवार में दिखाई दे तो पड़ोस के किसी भी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाने के लिए एवं दुनिया के चल रहे सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण करवाने की प्रेरित किया जा रहा है।