BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आस्था ,योगिता, मुस्कान , रिधिमा मेहंदी प्रतियोगिता में अव्वल श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुई मेहंदी प्रतियोगिता प्रतियोगिता मीरा चौकी स्थित श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। . प्रतियोगिता वर्गशः संपन्न हुई.।
प्राथमिक वर्ग में आस्था तिवारी बेबी कश्यप.अनामिका प्रजापति. अंशिका सिंह. नैंसी मौर्य प्रथम स्थान पर रहीं।। जूनियर वर्ग में योगिता बघेल. अनामिका सिंह. शिवा.सुनीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।। सीनियर वर्ग में मुस्कान. नेहा.रिधिमा. तथा मुस्कान नेप्रथम स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक तरन वैश्य. ज्योति गुप्ता. लता सैनी.शिल्पी माहेश्वरी. अनुपमा राठौर रहीं।
प्रतियोगिता प्रमुख राजेश शर्मा रहे।। प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने विजयी प्रतिभागियों को बथाई दी । इस मौके पर राज कुमार सिंह सेंगर. दीक्षा गोस्वामी. शिल्पी माहेश्वरी. पारुल गुप्ता. ज्योति बाला. प्रियंका सक्सेना.रेखा गुप्ता. साधना शर्मा. शैलजा सिंह. मिथलेश गुप्ता. कंचन राठौर आदि उपस्थित रहे।