बदायूँ :रैपिड एक्शन फोर्स की सह कमाण्डर शारदा एवं निरीक्षक महेश चंद्र मीना व कर्मचारीगण द्वारा जनपद बदायूँ के बिसौली सर्किल के अन्तर्गत विभिन्न थानों बिसौली, वजीरगंज, फैजगंजबैहटा में जाकर उच्चाधिकारीगण एवं थाना प्रभारियो से मुलाकात कर थानाक्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया गया तथा राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक जानकारी जुटाई गयी । आर.ए.एफ को डियूटी के दौरान पड़ने वाली क्षेत्र की भौगोलिक, राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति की जानकारी की आवश्यकता के अनुसार आ.ए.एफ द्वारा बिसौली सर्किल का जायजा लेकर आवश्यक जानकारी एकत्र की गयी ।
