BUDAUN SHIKHAR

सहसवान

रिपोर्ट आसिम अली

खूबसूरत मज़हब है इस्लाम आपस मे मेलजोल , इत्तेफाक, इत्तेहाद, का देता है संदेश

सहसवान — बुधवार देर रात्रि तहसील क्षेत्र के ग्राम मालपुर ततेरा में हर वर्ष की तरह 1 जनवरी को सालाना जलसा ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया । जिसकी सदारत मिल्ली व मज़हबी कारकुन व सदस्य जिला पंचायत हाफिज इरफान साहब ने की। इस दौरान हाफिज इरफान में बोलते हुए अपनी तक़रीर में कहा कि मजहबे इस्लाम बहुत खूबसूरत मज़हब है ।इस्लाम मे आपस मे मेलजोल , इत्तेफाक, इत्तेहाद,गरीब, मज़लूमों, यतीमों साथ हमदर्दी के साथ साथ तालीम की बेदारी का भी दरस देता है ।नबी पाक का फरमाने आलीशान है कि वतन की मुहब्बत ईमान का एक हिस्सा है ।
उत्तराखंड काशीपुर से तशरीफ लाए मौलाना दिलशाद नूरी ने इस्लाहे मुआशरा के ताल्लुक से खुसूसी खिताब फरमाते हुए कहा कि मुसलमानो को शादियों में फज़ूल खर्ची व नाच गाने की क़तई इज़ाज़त नही है ,इससे बचना चाहिए । ये भी बर्बादी का एक सबब होता है ।मुफ़्ती फुरकान साहब ने हज़रत गौसे पाक की जीवनी बयान करते हुए उस पर लोगों को सबक लेने व अमल करने की नसीहत की ।क़ारी तौसीफ़ व हकीम नासिर बरकाती ने भी खिताब किया ।कमाल मियाँ ,अब्दुल वासित ,अज़हर रज़ा ,हाफिज सगीर,ज़ाहिर अली सहित कई नातख्वां हजरात ने अपने कलाम से लोगों की वाहवाई लूटी।
जलसे की निज़ामत वसीम रज़ा ने की ।इस मौके पर तौफीक़ भाई ,इक़बाल,अब्दुल कलाम, मुराद अली, शराफ़त, रज़ी अहमद ,लुक़मान, शमशाद,क़ासिम, गुलाब सिंह, पूरन यादव, रामनिवास, ओमकार यादव,जयपाल बाबा जी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामवासी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *