बदायूँ शिखर
संवाददाता – अभिषेक वर्मा
बदायूँ: शनिवार को कोतवाली दातागंज परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देश अनुसार आगामी कावड़ यात्रा के मद्देनजर दातागंज क्षेत्र के धर्मगुरु संभ्रांत व्यक्तियों एवं व्यापारियों के साथ बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने कोरोनावायरस वैश्विक महामारी संक्रमण के कारण आगामी कावड़ यात्रा के मद्देनजर सभी से घर पर रहकर शांति पूर्वक पूजा अर्चना करने की अपील की। इस अवसर पर सत्येंद्र पाल वर्मा सर्राफ, अनुज मिश्रा, विशाल वर्मा , सचिन शर्मा सर्राफ , मनोज गुप्ता सभासद, संचित वर्मा सर्राफ, सुमित कुमार सिंह सभासद, नरेंद्र पाल गुप्ता उर्फ बाबू ठेकेदार , अनिल गुप्ता प्रधान पति पापड़ के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों के अलावा क्षेत्र के धर्मगुरु मौजूद रहे।