बदायूँ (सू0वि0)। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुपालन में कलेक्टेªट स्थित इन्टीग्रेटिड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में समिति के सदस्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नवनीत कुमार भारती, मुख्य विकास अधिकारी,/प्रभारी अधिकारी, इन्ट्रीगेट्रेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, निशा अनंत, राजकीय मेडिकल कालेज के सर्जरी प्रोफेसर डाॅ0 सी0पी0 सिंह की की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।
समिति द्वारा अनुश्रवण में पाया गया कि इन्टीग्रेटिड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में कोविड-19 से ग्रसित व्यक्ति अथवा उसके तीमारदार द्वारा इन्टीग्रेटिड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में लिखित में तथा ई-मेल पर शिकायत प्राप्त नहीं हुयी है। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी कोविड-19 कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0 05832266441 पर आज तक कोविड-19 से सम्बन्धित कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य की आख्या 10 जून 2021 के अनुसार कोविड-19 से सम्बन्धित कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई। जिला कारागार अधीक्षक की आख्या 10 जून 2021 के अनुसार वर्तमान में जिला कारागार की अस्थायी कारगार एवं स्थायी कारागार में कोई कोविड-19 से संक्रमित बन्दी नहीं है।
उपजिलाधिकारी बिसौली की आख्या 10 जून 2021 के अनुसार तहसील में कोविड-19 से सम्बन्धित कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उपजिलाधिकारी बदायॅू की आख्या 10 जून 2021 के अनुसार तहसील में कोविड-19 से सम्बन्धित कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उपजिलाधिकारी सहसवान की आख्या 10 जून 2021 के अनुसार तहसील में कोविड-19 से सम्बन्धित कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उपजिलाधिकारी बिल्सी की आख्या 10 जून 2021 के अनुसार तहसील में कोविड-19 से सम्बन्धित कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उपजिलाधिकारी दातागंज की आख्या 10 जून 2021 के अनुसार तहसील में कोविड-19 से सम्बन्धित कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।