बदायूँ शिखर
संवाददाता- अभिषेक वर्मा
बदायूँ जिले के नगर दातागंज में यूरिया की किल्लत अभी तक दूर नही हो रही है पछले दिनों से कुछ किल्लत कम हुई पर आज दिन सोमवार को किसान दिन निकलते ही इफ्को केंद्र पर लाइन लगा कर खड़े हो गए जिनमे महिलाओं से लेकर बच्चें और बुजुर्ग भी थे। वही इफ्को केंद्र पर यूरिया पहले लेने को किसानों में धक्का मुक्की लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया। इफ्को केंद्र पर भारी भीड़ व धक्का-मुक्की लड़ाई झगड़ा की सूचना सी ओ सत्येंद्र कुमार सिंह को मिलने पर तत्काल उन्होंने मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह को मौके पर भेजा , उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह महिला पुलिसकर्मी स्वाति सिसौदिया व होमगार्ड के साथ इफ्को केंद्र पर पहुंच कर व्यवस्था संभालते हुए वहां सभी को लाइन से लगवाकर यूरिया को क्रम वार उपलब्ध करवाया।