इस्लामनगर (बदायूं)। कस्बा की साधन सहकारी समिति मुराबान के सभापति मुनेंद्र आर्य ने समिति पर कामकाज सुचारू कराए जाने की मांग की है। समिति पर नियुक्त सचिव को पिछले लगभग एक वर्ष पूर्व वित्तीय अनियमितता के चलते विभागीय के उच्च अधिकारियों द्वारा जांच के बाद निलंबित कर दिया था।
सचिव को निलंबित करने के बाद समिति को सील कर दिया, तब से समिति पर उर्वरक सहित अन्य कार्य बाधित हैं। इस समिति पर साधन सहकारी समिति इस्लामनगर खास पर नियुक्त कैडर सचिव ब्रजेश कुमार सिंह को अतिरिक्त के रूप में आदेश हुआ। कैडर सचिव ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया समिति सील होने के बाद डीएम ने समिति खुलवाने के लिए तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारियों को नामित कर कमेटी बनाई है।