आज दिनांक 2 अक्टूबर, को नगर पंचायत इस्लामनगर कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई तथा ध्वजारोहण किया गया आयोजन किया गया, आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया, कर्मचारियों को आजादी अमृत महोत्सव प्रचार प्रसार हेतु टी शर्ट एवं केप वितरण किया गया तथा रैली निकली गई, इसके अतिरिक्त नगर के सम्मानित व्यक्तियों के समक्ष एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर हाजी मुशाहिद अली चेयरमैन पति/ प्रतिनिधि, निखिल कुमार गुप्ता सभासद मुजफ्फर अली खान सभासद देवेंद्र कुमार सभापति सभासद संजीव कुमार पहलवान नामित सभासद जय देवी शास्त्री नामित सभासद वसीम सकलैनी सभासद आफाक कुरेशी सभासद पति महेंद्र सागर सभासद पति सुशील पाठक नामित सभासद एवं कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।