BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह


फोटो
अलापुर। एमएफ हाईवे किनारे बने नाले में गिरे घोड़े को ईओ के प्रयास से बाहर निकाला गया। अगर समय रहते रेस्क्यू कर घोड़े को न निकाला जाता तो उसकी मौत निश्चित थी। ईओ का प्रयास सफल रहा और घोड़े की जान बच गई।
बताते चले कि लॉक डाउन के चलते एक घोड़ा किसी तरह एमएफ हाईवे पर एसबीआई बैंक के पास पहुँच गया। जानकारों ने बताया कि घोड़े को अकेला देख आबारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। खुद को कुत्तो से बचाने के लिए भागा घोड़ा अचानक छः फिट गहरे नाले में गिर गया। बावजूद कुत्ते उस पर हमला करते रहे। काफी प्रयास के बाद भी घोड़ा बाहर नहीं निकल पाया और बेसुध होकर नाले में गिर गया। ईओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक घोड़ा नाले पड़ा छटपटा रहा है और कुत्ते उस पर हमला कर रहे हैं। इसके बाद वह खुद अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुँचे और रेस्क्यू के जरिए मशक्त जे बाद घोड़े को बाहर निकाला गया। बाहर निकलते ही घोड़ा भाग गया। ईओ राजीव कुमार के प्रयास से बेजुवान घोड़े की जान बच पायी। ईओ ने बताया कि अगर किसी का पालतू जानवर सड़को पर छुट्टा घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *