बदायूँः जनपद में समस्त स्थानों पर ईद-उल-फितर पर्व की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश सिंह, नगर पालिका चैयरमैन दीपमाला गोयल ने छोटे सरकार ईदगाह पहुंचकर सभी रोजेदारों को ईद की मुबारकबाद दी। डीएम एसएसपी ने कहा कि ईद के त्यौहार को सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे से मनाए। ईदगाह में हजारो की संख्या में नमाज मे रोजेदार शामिल हुए। रोजेदारों ने नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी।


मंगलवार को जनपद में ईद-उल-फितर पर्व परम्परागत तरीके से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह पर नमाज अदा की। बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह पर नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। ईद की नमाज निर्धारित समय पर अदा की गई।

नमाज के बाद मुल्क की तरक्की व अमन-चैन की दुआ मांगी। सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह व मस्जिदों पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा। रोजेदारों ने आपसी भाईचारा व सौहार्द कायम रखते हुए देश की तरक्की के लिए आगे आने को कहा। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और देश के लिए अमन-चैन की दुआएं मांगी। ईद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्र, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान एवं सीओ सिटी आलोक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *