बदायूँ (सू0वि0)। डा॰ देवेन्द्र सिंह फौजदार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ ने अवगत कराया है कि उच्च न्यायालय के पत्र के क्रम में जनपद न्यायालय बदायूं द्वारा पारित आदेश के माध्यम से यह आदेशित किया गया है कि सी0एम0ओ0 की राय में कोविड 19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में जनपद न्यायालय बदायूं दिनांक 20.04.2021 को कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये पूर्ण सेनेटाइजेशन हेतु अग्रिम 24 घंटों के लिये बंद रहेगा एवं अग्रिम तिथि सी0आई0एस0 सोफ्टवेयर में अग्रसारित की जा चुकी है। अग्रिम तिथि की जानकारी अधिवकतागण/वादकारी/अभियोगी ई-कोर्ट के ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
जनपद न्यायालय, बदायूं एवं बाह्य न्यायालय, जिला प्रशासन /सी0एम0ओ0 की राय में कोविड 19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में आगे किसी विशेष अवधि के लिये अगर बन्द किया है तो उस तिथि नियत के सभी वादों की अग्रिम तिथि सी0आई0एस0 सोफ्टवेयर में अग्रसारित कर दी जायेगी जिसकी जानकारी अधिवकतागण/वादकारी/अभियोगी ई-कोर्ट के ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। अन्य किसी प्रश्न/समस्या के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के सहायता सम्पर्क सूत्र नं0 05832-267110 व 05832-267223 पर सम्पर्क किया जा सकता है।