उझानी (बदायूं): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के कुशल निर्देशन में अवैध शस्त्र की बिक्री/क्रय/विक्रय/रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व होटल/ढाबा की चैकिंग के दौरान आज दिनाँक 13-09-2021 को थाना उझानी पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उझानी बदायूं रोड़ पर स्थित होटल भगवान ढाबा पर दुकान/खोखा पर बैठे एक व्यक्ति रामआसरे शर्मा पुत्र भगवानदास शर्मा नि0 गंगोरा थाना उझानी जनपद बदायूं की तलाशी ली गयी तो एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा उसकी पेन्ट की जेब से तीन अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए । दुकान/खोखा पर गद्दी के नीचे रखी एक पेटी कारतूस जिसमें 12 बोर के 25 कारतूस जिन्दा तथा एक तमंचा देशी 12 बोर नाजायज बरामद हुए । दुकान/खोखा पर लकड़ी की पेटी के अन्दर रखी एक बैल्ट जिसमें 22 कारतूस जिन्दा 315 बोर, एक पॉलिथीन में बंधे 18 खोखा कारतूस 315 बोर तथा दूसरी पॉलिथीन में बंधे 35 अदद खोखा कारतूस 12 बोर तथा तीसरी पॉलिथीन में बंधे 05 कारतूस जिन्दा 12 बोर बरामद हुए तथा दुकान/खोखे के कोने में खड़ी एक रायफल .315 बोर लाईसेंसी बरामद हुई । जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु0अ0सं0 414/2021 धारा 3/25/30 आर्म्स एक्ट बनाम रामआसरे शर्मा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. रामआसरे शर्मा पुत्र भगवानदास शर्मा निवासी गंगोरा थाना उझानी जनपद बदायूं ।
विवरण बरामदगी– 1. एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 2. एक अवैध तमंचा 315 बोर, 3. एक राइफल 315 बोर, 4. 30 जिंदा कारतूस 12 बोर, 5. 32 खोखा कारतूस 12 बोर, 6. 25 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 7. 18 खोखा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1. उ0नि0 रामेन्द्र सिंह, 2. उ0नि0 दिगम्बर सिंह, 3. कां0 1860 नीरज राठी, 4. कां0 821 संजीव कुमार थाना उझानी जनपद बदायूं, 5. आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा, 6. आबकारी कां0 अजय कुमार शर्मा तथा 7. आबकारी कां0 नईमुद्दीन ।
