उझानी (बदायूं) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डा0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रवीण सिंह चौहान के पर्यवेक्षण तथाक्षेत्राधिकारी उझानी श्री गजेन्द्र कुमार श्रोत्रिय के नेतृत्व में एसओजी /थाना उझानी पुलिस की संयुक्त टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए 04 अभि0गण को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल व 03 तमंचा-कारतूस बरामद किया है । थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा उझानी में दिनांक 13/09/2021 को सुबह 11 बजे 03 पल्सर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने जनसेवा ग्राहक केन्द्र चलाने वाले रविन्द्र कुमार पुत्र चन्द्रपाल नि0 कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूं की अज्ञात बदमाशों द्वारा रैकी करके तमन्चे से आतंकित व मारपीट कर उनसे पैसों से भरा बैग लूटकर, मौके पर कई राउंड फायरिंग कर लोगों में दहशत पैदा कर फरार हो गए थे । इसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 415/21 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था । घटना की गम्भीरता के देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना उझानी व एसओजी टीम को यथाशीघ्र घटना के अनावरण के लिए/अभि0गण की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।दिनाँक 31-10-2021 को एसओजी व थाना उझानी की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत विरतोई तिराहा पर 04 अभि0गण 1-रामखिलाड़ी पुत्र रामऔतार नि0 ग्राम बाला किशनपुर थाना उघैती जनपद बदायूँ 2 .मनोज पुत्र बादाम सिंह नि0 ग्राम खेड़ादास थाना फैजगंज बहेटा जनपद बदायूँ 3. ज्ञानचन्द पुत्र धर्मी नि0 ग्राम मेवली थाना उघैती जनपद बदायूँ 4 -गब्बर पुत्र नन्दराम नि0 ग्राम सोनियाखेड़ा थाना उघैती जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 02 अदद मोटर साइकिल तथा रामखिलाड़ी उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस जिन्दा व तमंचे में फसा खोखा कारतूस 315 बोर तथा कुल 1230 रुपये तथा मनोज उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तंमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा कुल 1560 रुपये तथा ज्ञानचन्द्र के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 2270 रुपये बरामद हुए । उपरोक्त व्यक्तियों से बरामद रुपयों के बारे में पूछा गया तो इन व्यक्तियों ने बताया कि दिनांक 13/09/2021 को हम लोगों ने सुबह 10 बजे से ही रैकी कर रहे थे जैसे ही रविन्द्र कुमार पैसों से भरा बैग लेकर निकले रास्ते मे हम लोगों ने फायरिंग करके उनसे बैग लूट लिये थे । उसके बाद हम लोग एक अन्य व्यवसायी निवासी चन्दौसी को दीपावली से पहले लूटने की योजना थी उसी के लिए आज हम लोग इकट्टा होकर योजना बना रहे थे। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त मनोज कुमार सिंह पुत्र बादाम सिंह वर्ष 2016 में जनपद हरदोई में ब्लाक प्रमुख सुरसा संजय मिश्रा की हत्या अपने साथियों के साथ मिलकर की थी जिसके एवज में इन्हे 20 लाख रुपये मिले थे जिसमें बाद में अखिलेश उर्फ आकाश यादव पुलिस मुठभेड मे मारा गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *