BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार पूर्व में गौकशी के अपराध में संलिप्त रहे अभि0गण के सत्यापन के क्रम में आज दिनांक 07.11.2019 को थाना उझानी पुलिस द्वारा मो0 जाकिर अहमद पुत्र नन्हे नि0 मोहल्ला नझियाई कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूं को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया जिसके विरोध में मो0 जाकिर अहमद उपरोक्त के परिजन, रिश्तेदार व मोहल्ले के व्यक्तियों द्वारा थाना परिसर में प्रदर्शन व नारेबाजी की गयी । प्रभारी निरीक्षक थाना उझानी विनोद कुमार द्वारा समस्त व्यक्तियों को जनपद में धारा 144 सीआरपीसी लागू होने के कारण प्रदर्शन व नारेबाजी न करने एवं पूछताछ के उपरांत मो0 जाकिर उपरोक्त को छोडने के बारे में बताते हुए समझाया गया । उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन व नारेबाजी बंद न करने पर कुल 10 व्यक्तियों 1. मुसर्रफ पुत्र मुन्नन कुरैशी, 2. नजमुल पुत्र कल्लू नि0गण अयोध्यागंज थाना उझानी, 3. अनस पुत्र गट्टू, 4. पप्पू पुत्र मो0 उमर नि0गण मोहल्ला नझियाई कस्बा व थाना उझानी, 5. रिजवान पुत्र असलम, 6. फरमान पुत्र असलम नि0गण मोहल्ला पठानटोला कस्बा व थाना उझानी, 7. परवेज पुत्र छोटे, 8. भूरे पुत्र अलीजान नि0गण मोहल्ला अयोध्यागंज कस्बा व थाना उझानी, 9. जाकिर पुत्र नन्हे, 10. मुस्तकीम पुत्र पप्पू नि0 मोहल्ला नझियाई कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 346/19 धारा 188 सीआरपीसी पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

