BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
16/09/2019
बदायूँ उझानी क्षेत्र के ग्राम मानकपुर रोली के बीच मे की गई लूट के दौरान हत्या का खुलासा कर दिया है
घटना को अंजाम देने बाले चार वयक्तियों को किया गिरफ्तार।
बदायूँ , थाना उझानी क्षेत्र के मानकपुर के पास रोली की कच्ची सड़क पे तीन लोग अपनी बाइक पेर आरहे थे,तभी अचानक बदमाशों ने उन पर हमला कर लूट पाट करना शुरू करदी लूट रहे बदमाशों से 3 लोगो ने जब विरोध क्या तभी एक व्यक्ति के गोली मार दी घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए
बदायूँ उझानी पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद 4 लोगो को किया गरफ्तारी करते हुए 4 देसी तमंचे आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए साथ ही लूटी हुई रकम 4170 रूपये भी बरामद कर लिए गए हैं चार लोगों को गरफ़्तरी कर के जेल भेज दिया है