सम्वाददाता द्वारा

उझानी (बदायूँ ) : कोतवाली उझानी के गांव अढ़ोली के ग्राम प्रधान पोप सिंह के 75 वर्षीय बावा खेम करन की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी । हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है । पुलिस मामले की गंभीरता देखते हुए जांच में जुट गई है । सनसनीखेज वारदात से गांव में सनसनी फैल गई है वहीं स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है । आपको बता दें की कोतवाली उझानी के गांव अढ़ोली के ग्राम प्रधान पोप सिंह के 75 वर्षीय बावा खेम करन रोज़ की तरह घर से खाना खाकर गांव में ही बने अपने मंदिर में जाकर चारपाई पर सो रहे थे कि रात में हमलावरों ने धारदार हथियार से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया । जिस मंदिर में घटना को अंजाम दिया गया उसकी स्थापना मृतक द्वारा की गई थी । परिजनों के अनुसार मृतक का नाती जब मंदिर पहुंचा तो बावा को हवन कुंड में मृत अवस्था में देख उसके होश उड़ गए और वह रोता हुआ घर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी जिससे वह भी मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते लोगों का हुज्जुम इकट्ठा हो गया घटना से इलाके में दहशत फैल गई है । मौके पर पहुंची पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है । घटना देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *