बदायूं :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन में एंव पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बदायूं के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी उझानी जनपद बदायूं के नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 08.06.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना उझानी विशाल प्रताप सिंह मय पुलिस बल के रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान सहसवान तिराहा कस्बा उझानी में सहसवान की तरफ से दो कार स्विफ्ट डिजायर नं0 DL 05 CJ 8586 एवं एसेन्ट नं0 DL 04 CND 7420 आती देख रुकने का इशारा किया गया तो दोनों कार चालक हम पुलिस वालों को देखकर अपनी अपनी कार को पीछे मोड़ने लगे । शक होने पर थाना उझानी पुलिस द्वारा सहसवान को जाने वाली सडक पर दोनों कारों को घेर लिया। जिस पर दोनों कार में चालक द्वारा कार से उतरकर एक स्वर में कहा कि पुलिस ने घेर लिया है, पुलिस को गोली मारो नही तो पकडे जायेंगे कहते हुए दोनों ने अपने तमन्चों को निकालकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर किये । थाना पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर सहसवान तिराहा से स्विफ्ट डिजायर नं0 DL 05 CJ 8586 चालक अभियुक्त राशिद पुत्र मो0 हनीफ नि0 नदायल थाना सहसवान जनपद बदायूं को एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा कार एसैण्ट रंग सिलेटी नं0 DL 04 CND 7420 का चालक अभियुक्त शारिक पुत्र यूनुस नि0 छगनपुर अब्दुलपुर थाना मुजरिया जनपद बदायूं को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस 315 बोर समेत गिरफ्तार किया गया ।
दौराने पूछताछ गिरफ्तार अभि0गण द्वारा बताया गया कि हम सड़क के किनारे खड़े वाहनों को चुराकर ले जाते हैं और रुद्रपुर में जाकर बेच देते हैं। ये दोनों कार हमने दिल्ली से चोरी की हैं । दोनों अभि0गण ने यह भी बताया कि लगभग डेढ महीने पहले सहसवान से एक ट्रक व एक गाड़ी टाटा 1109 LPT को चोरी कर रुद्रपुर में इन्तखाव मियां को 1,50000 हजार रुपये में बेचा था । आज इन्तखाव को चोरी की कार बेचने आये हैं । इन्तखाव मियां अपने अन्य साथियों के साथ कस्वा उझानी में गाडी खरीदने के लिए रैनबसेरा तिराहे के पास रुके हुए है । गिरफ्तार अभि0गण की निशादेही पर रैन बसेरा ढाबा के सामने से सहसवान से चोरी हुआ ट्रक बरामद किया गया । तथा ट्रक में चालक सीट पर बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर ट्रक से कूदकर जंगल की तरफ भाग गया । ट्रक में बैठे दो व्यक्तियों को 1. इन्तखाव पुत्र रहीश मियां नि0 वार्ड नं0 21 नई वस्ती भूतबंगला थाना कोतवाली रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंह नगर 2. नाजिम अली पुत्र तस्लीम अली नि0 सीर गौटिया थाना कोतवाली रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंह नगर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।
उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 268/21 धारा 307(पु.मु.)/411/413/420/467/468/471 भादवि व धारा 41/102 सीआरपीसी बनाम 04 अभि0गण उपरोक्त व आरिफ पुत्र मौ0 नवी नि0 आजाद नगर थाना टाण्डा जनपद रामपुर तथा मु0अ0सं0 269/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राशिद उपरोक्त तथा मु0अ0सं0 270/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शारिक उपरोक्त पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता व आपराधिक इतिहास –*
*1. राशिद पुत्र मौ0 हनीफ नि0 नदायल थाना सहसवान जनपद बदायूं-*
a. मु0अ0सं0 268/2021 धारा 307(पु.मु.)/411/413/420/467/468/471 भादवि व धारा 41/102 सीआरपीसी थाना उझानी जनपद बदायूं,
b. मु0अ0सं0 269/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उझानी जनपद बदायूं,
c. मु0अ0सं0 247/21 धारा 379 भादवि थाना सहसवान जनपद बदायूं,
d. मु0अ0सं0 158/21 धारा 379/ 411 भादवि थाना सहसवान जनपद बदायूं,
e. मु0अ0सं0 81/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना उझानी जनपद बदायूं,
f. मु0अ0सं0 505/18 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम, धारा 420/467/468/471 भादवि थाना उझानी जनपद बदायूं,
g. मु0अ0सं0 1343/16 धारा 406 भादवि थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद,
h. मु.अ.सं. 1355/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिहानी गेट जनद गाजियाबाद ।
*2. शारिक पुत्र यूनुस नि0 छगनपुर अब्दुलपुर थाना मुजरिया जनपद बदायूं*
a. मु0अ0सं0 268/2021 धारा 307(पु.मु.)/411/413/420/467/468/471 भादवि व धारा 41/102 सीआरपीसी थाना उझानी जनपद बदायूं,
b. मु0अ0सं0 270/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उझानी जनपद बदायूं,
c. मु0अ0सं0 247/21 धारा 379 भादवि थाना सहसवान जनपद बदायूं,
d. मु0अ0सं0 158/21 धारा 379/ 411 भादवि थाना सहसवान जनपद बदायूं ।
*3. इन्तखाव मियां पुत्र रहीश मियां नि0 वार्ड नं0 21 नई बस्ती भूतबंगला थाना कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर-*
a. मु0अ0सं0 268/2021 धारा 307(पु.मु.)/411/413/420/467/468/471 भादवि व धारा 41/102 सीआरपीसी थाना उझानी जनपद बदायूं,
b. मु0अ0सं0 158/21 धारा 379/ 411 भादवि थाना सहसवान जनपद बदायूं ।
*4. नाजिम अली पुत्र तसलीम अली नि0 सीर गौटिया थाना कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर-*
आपराधिक इतिहास –
a. मु0अ0सं0 268/2021 धारा 307(पु.मु.)/411/413/420/467/468/471 भादवि व धारा 41/102 सीआरपीसी थाना उझानी जनपद बदायूं,
b. मु0अ0सं0 158/21 धारा 379/ 411 भादवि थाना सहसवान जनपद बदायूं ।
*फरार अभियुक्त का नाम पता-*
1. आरिफ पुत्र मौ0 नवी नि0 आजाद नगर थाना टाण्डा जिला रामपुर
a. मु0अ0सं0 268/2021 धारा 307(पु.मु.)/411/413/420/467/468/471 भादवि व धारा 41/102 सीआरपीसी थाना उझानी जनपद बदायूं,
b. मु0अ0सं0 247/21 धारा 379 भादवि थाना सहसवान जनपद बदायूं ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. दो अवैध तमंचे 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस,
2. स्विफ्ट कार रंग सफेद नम्बर प्लेट DL 5 CJ 8586 असली नं0 HR16P7902,
3. एक एसैण्ट कार सिलेटी रंग नं0 DL 4 CND 7420,
4. ट्रक नं0 यू0पी0 81 बी0टी0 1373 ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. SHO विशाल प्रताप सिंह थाना उझानी जनपद बदायूं,
2. उ0 नि0 श्री दिगम्बर सिंह थाना उझानी जनपद बदायूं,
3. उ0 नि0 श्री रामेन्द्र सिंह थाना उझानी जनपद बदायूं,
4. कां0 1334 प्रबीण कुमार थाना उझानी जनपद बदायूं,
5. कां0 1325 बन्टू सिंह थाना उझानी जनपद बदायूं,
6. कां0 1858 शुभम चौहान थाना उझानी जनपद बदायूं,
7. कां0 1605 सचिन कुमार थाना उझानी जनपद बदायूं ।