बदायूं ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी जिला बदर अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 28-06-2021 को थाना उझानी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 289/21 धारा 379 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त शुभम पुत्र कुन्दन नि. ग्राम कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ म0प्र0 को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी किये गये 15000/- रुपये नगद बरामद किये गये। उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित 15000/- रुपये बरामद होने पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 IPC की वृद्धि की गयी तथा वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाहीः-

थाना उसहैत पुलिस द्वारा 04 अभि0गण 1. देशपाल पुत्र आसाराम निवासी ग्राम टिकराबछेली थाना उसहैत बदायू 2. राजेंद्र पुत्र जोगेंद्र निवासी बल्ले नगला थाना उसहैत बदायूं 3. विवेक पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम पदमपुर थाना उसहैत बदायूं4. गुड्डू पुत्र ओम सिंह निवासी ग्राम पदमपुर थाना उसहैत बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना उसावा पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. इशाक 2. इरशाद पुत्र गण अली दराज निवासी गण ग्राम रिठिया थाना उसावाँ बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा 15 अभि0गण 1- सुभाष पुत्र पप्पू पाल नि0 ग्राम बर्खिन थाना कुंवरगांव जनपद बदायूँ 2- प्रेमराज पुत्र मंगली नि0 ग्राम पनौटा थाना कुंवरगांव जनपद बदायूँ 3- वीरेन्द्र पुत्र मंगली नि0 ग्राम पनौटा थाना कुंवरगांव जनपद बदायूँ 4- राजेश्वर पुत्र गुलफाम सिंह 5- सतीश पुत्र राजेश्वर 6- . लालू कुमार पुत्र वादशाह 7- हवलदार पुत्र गोविन्द सिंह नि0गण ग्राम बादल थाना कुंवरगांव जनपद बदायूँ 8- करन सिंह पुत्र गुलफाम सिंह 9- चरन सिंह पुत्र गुलफाम सिंह 10- हरवेन्द्र सिंह पुत्र गुलफाम सिंह नि0 गण ग्राम बादल थाना कुंवरगांव जनपद बदायूँ 11- हीरालाल पुत्र रामभरोसे 12. जयपाल पुत्र भजनलाल 13. प्रेमपाल पुत्र रामभरोसे नि0गण ग्राम कसेर थाना कुंवरगांव जनपद बदायूँ 14- सूरजपाल पुत्र छोटेलाल 15. मुन्नालाल पुत्र चन्द्रपाल को गिरफ्तार किया गया । थाना बिसौली पुलिस द्वारा 12 अभि0गण 1- जेनू पुत्र रमेश 2- चन्द्रेश पुत्र रमेश 3-राजवीर पुत्र गेदनलाल 4- देशराज पुत्र गेदनलाल निवासी गण ग्राम साहनपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ 5- बबलू पुत्र तोताराम 6-राम खिलाड़ी पुत्र सत्यपाल निवासी गण ग्राम सरेरा थाना उघैती जिला बदायूँ 7-संजीव पुत्र चन्द्रस्वरूप निवासी रामपुर टप्पा वैश्य थाना जरीफनगर जिला बदायूँ 8- ओमस्वरूप पुत्र बांकेलाल निवासी कुंडरिया फजुल्लापुर थाना अलीगंज जिला बरेली 9-सुभाष पुत्र धनपाल निवासी श्यामपुर थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूँ10-सुरेश पुत्र जानकी प्रसाद 11-किशनपाल पुत्र त्रिमल निवासी गण ग्राम परसिया थाना बिसौली जिला बदायूँ 12- दिलशाद पुत्र इशाक निवासी ग्राम दवतोरी थाना बिसौली जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना मुजरिया पुलिस द्वारा एक अभियुक्त जयदेव पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम समसपुर बल्लू थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. हामिद अली उर्फ गुड्डू पुत्र शकूर अहमद निवासी मोहल्ला पक्का बाग थाना कोतवाली बदायूं 2. चांद पुत्र जफर खान निवासी मोहल्ला जालंधर सराय थाना कोतवाली जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *