उझानी (बदायूँ )एसएसपी बदायूँ के कुशल निर्देशन में एंव पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण में एंव क्षेत्राधिकारी उझानी बदायूँ के नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज उ.नि. लवगिरि व रवि कुमार के द्वारा तेजपाल पुत्र सत्यराम व धीरपाल पुत्र सोहनलाल उर्फ सोनू नि.गण ग्राम अल्लापुर चमारी थाना उझानी बदायूँ को मुखबिर की सूचना पर बरी बाईपास बस स्ट्रेण्ड कस्वा व थाना उझानी बदायूँ से गिरफ्तार किया गया जिसे नियमानुसार जेल भेजा गया।
दिनाँक 01 अक्टूबर 21 अभियुक्तगण तेजपाल व धीरपाल उपरोक्त द्वारा ग्राम अल्लापुर चमारी में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसके सम्बन्ध में दिनाँक 02.अक्टूबर 2021 को मुकदमा बनाम धीरपाल पुत्र सोहनलाल उर्फ सोनू व तेजपाल पुत्र सत्यराम नि.गण ग्राम अल्लापुर चमारी थाना उझानी बदायूँ पंजीकृत कराया गया था। विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में धारा 376/ 511 IPC में संसोधित की गयी थी। आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेजा गया ।