वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर बदायूं के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी उझानी बदायूं के नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 09.08.2021 को रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान वितरोई तिराहा पर तीन मोटरसाईकिल को आती दिखाई देने पर *थाना उझानी पुलिस* टीम ने तीनों मोटरसाईकिल को रुकने का इशारा किया तो दो मोटरसाईकिल पर पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया और तीनों मोटरसाईकिल को पीछे की तरफ मोडकर भागने की कोशिश करने लगे । तभी पुलिस पार्टी ने आवश्यक बल का प्रयोग कर वितरोई तिराहा पर तीनों मोटरसाईकिल पर बैठे 05 व्यक्तियों को पकड लिया ।
*थाना उझानी पुलिस* द्वारा 05 अभि0गण 1. अजीत राजपूत पुत्र रुपकिशोर हाल निवासी मोहल्ला योगमार्ग लहरा रोड सोरों थाना सोरों जनपद कासगंज व स्थाई पता नि0 ग्राम खैरपुरा थाना राजा का रामपुर जनपद एटा को एक अवैध चाकू व एक स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल बिना नंम्बर काला रंग, इंजन नं0 HA10AGHHE62402 व चैसिस नं0 MBLHAR085HHE33825 व कुल 1000 रुपये 2. चन्दन पुत्र अशोक कुमार पाटकर नि0 रामसिंहपुरा लहरा रोड सोरों थाना सोंरो जनपद कासगंज को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस व एक लौहे का टीनुमा पैंचकस व 800 रुपये 3. आस मौहम्मद पुत्र इरफान नि0 ग्राम भमिया थाना कादरचौक जनपद बदायूं को एक अवैध चाकू व एक पैसन प्रो मोटरसाइकिल बिना नं0, चैसिस नं0 MBLHA10A6EGF13365 व इंजन नं0 HA10ENEGF17469 4. भगवती प्रसाद पुत्र रामप्रकाश नि0 मो0 योगमार्ग डा0 मलिखान वाली गली कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज को एक अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 5. विकास गोस्वामी पुत्र विनोद गोस्वामी नि0 मोहल्ला योगमार्ग लहरा रोड कस्बा व थाना सोरों जनपद कासगंज को UP 87 Q 7157 HF डीलक्स रंग काला एवं 03 किलो 200 ग्राम डोडा समेत गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 360/21 धारा 307(पु.मु.)/411 भादवि व धारा 41/102 सीआरपीसी बनाम 05 नामजद अभि0गण उपरोक्त व मु0अ0सं0 361/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त अजीत राजपूत उपरोक्त व मु0अ0सं0 362/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त चन्दन उपरोक्त व मु0अ0सं0 363/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त आस मौहम्मद उपरोक्त एवं मु0अ0सं0 364/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त भगवती प्रसाद उपरोक्त तथा मु0अ0सं0 365/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट बनाम अभियुक्त विकास गोस्वामी उपरोक्त पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व आपराधिक इतिहास-*
*1. अजीत राजपूत पुत्र रुपकिशोर हाल नि0 मौहल्ला योगमार्ग लहरा रोड सोंरों थाना सोरों जनपद कासगंज व स्थाई नि0 ग्राम खैरपुरा थाना राजा का रामपुर जनपद एटा-*
1. मु0अ0सं0 360/2021 धारा 307(पु.मु.)/411 भादवि व धारा 41/102 सीआरपीसी थाना उझानी,
2. मु0अ0सं0 361/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना उझानी,
3. मु0अ0सं0 262/21 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाइन ।
*2. चन्दन पुत्र अशोक कुमार पाटकर नि0 रामसिंहपुरा लहरा रोड सोरों थाना सोंरो जिला कासगंज-*
1. मु0अ0सं0 360/2021 धारा 307(पु.मु.)/411 भादवि व धारा 41/102 सीआरपीसी थाना उझानी,
2. मु0अ0सं0 362/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना उझानी ।
*3. आस मौहम्मद पुत्र इरफान नि0 ग्राम भमिया थाना कादरचौक जनपद बदायूं-*
1. मु0अ0सं0 360/2021 धारा 307(पु.मु.)/411 भादवि व धारा 41/102 सीआरपीसी थाना उझानी,
2. मु0अ0सं0 363/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना उझानी ।
*4. भगवती प्रसाद पुत्र रामप्रकाश निवासी मो0 योगमार्ग डा0 मलिखान बाली गली कस्वा व थाना सोरों जनपद कासगंज-*
1. मु0अ0सं0 360/2021 धारा 307(पु.मु.)/411 भादवि व धारा 41/102 सीआरपीसी थाना उझानी,
2. मु0अ0सं0 364/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना उझानी ।
*5. विकास गोस्वामी पुत्र विनोद गोस्वामी नि0 मोहल्ला योगमार्ग लहरा रोड कस्वा व थाना सोंरों जनपद कासगंज-*
1. मु0अ0सं0 360/2021 धारा 307(पु.मु.)/411 भादवि व धारा 41/102 सीआरपीसी थाना उझानी,
2. मु0अ0सं0 365/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना उझानी ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. दो अवैध तमंचे 315 बोर चालू हालत में व 03 जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस व दो अवैध चाकू व एक लौहे की कील टी नुमा व 03 किलो 200 ग्राम डोडा ,
2. एक स्पलैण्डर प्लस मो0सा0 रंग काला इंजन न0. HA10AGHHE62402 चेसिस न0. MBLHAR085HHE33825,
3. एक पैशन प्रो मो0सा0 इंजन न0. HA10ENEGF17469 चेसिस न0. MBLHA10A6EGF13365,
4. एक HF डीलक्स मो0सा0 रजि0 न0 UP87Q7157 ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 रजनीश कुमार,
2. उ0नि0 दिगम्बर सिंह,
3. हे0का0 242 नैपाल सिंह,
4. का0 1100 अरविन्द कुमार,
5. का0 508 अन्शुल सिसौदिया,
6. का0 1455 राहुल थाना,
7. का0 1456 सचिन शर्मा समस्त थाना उझानी जनपद बदायूं ।