BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 07.05.2020 को थाना उझानी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 120/20 धारा 147/353/332/427/323/504/506 भादवि व 7 क्रिमिनल लॉ अमेन्डमेन्ट एक्ट व 26 वन अधिनियम के वांछित अभि0गण 1. जुगेन्द्र, 2. राजेश पुत्रगण नत्थू, 3. सुगड पुत्र पूरन, 4. सुग्रीव पुत्र भोजराज, 5. ओमपाल पुत्र पूरन नि0गण ग्राम अमीरगंज थाना उझानी जनपद बदायूं को जंगल ग्राम अमीरगंज से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण द्वारा कल दिनांक 06.05.2020 शासन के निर्देशानुसार ननाखेडा में आरक्षित वन भूमि पर पौधारोपण हेतु गड्डे व सुरक्षा खाई खोदने वाली वन विभाग की टीम के साथ मारपीट एवं जे0सी0बी0 मशीन में तोडफोड कर नुकसान पहुंचाते हुए कार्य सरकार में बाधा डाली गयी एवं खाई को पाट कर अपना कब्जा कर लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 120/20 उपरोक्त पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तार अभि0गण- 1. जुगेन्द्र, 2. राजेश पुत्रगण नत्थू, 3. सुगड पुत्र पूरन, 4. सुग्रीव पुत्र भोजराज, 5. ओमपाल पुत्र पूरन नि0गण ग्राम अमीरगंज थाना उझानी जनपद बदायूं ।
विवरण पुलिसटीम- 1. उ0नि0 ललित कुमार शर्मा, 2. कां0 1061 महीपाल सिंह, 3. कां0 796 सतेन्द्र सिंह, 4. कां0 राहुल चौधरी थाना उझानी जनपद बदायूं