BUDAUN SHIKHAR
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 06.01.2020 को थाना उझानी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 04/2020 धारा 302/504 भादवि में नामित अभियुक्त मोहित यादव पुत्र महेशपाल यादव निवासी ग्राम कुआँडान्डा थाना उझानी हाल निवासी पंजाबी कालोनी कस्वा व थाना उझानी जनपद बदायूं को अभियोग पंजीकृत होने के मात्र 24 घंटे के अंदर ही मुखबिर की सूचना पर पंजाबी कॉलोनी कस्बा उझानी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त 01 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस व 03 खोखा कारतूस बरामद किया गया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 05/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त मोहित यादव व उसके साथी द्वारा दिनाँक 05.01.2020 को समीर राना उर्फ शमीम अहमद पुत्र अकील अहमद निवासी वार्ड नं0 6 कछला थाना उझानी जनपद बदायूं की स्टेट बैंक कस्बा उझानी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । गिरफ्तार अभियुक्त मोहित यादव द्वारा हत्या के पीछे स्वयं व उसके साथी तथा मृतक शमीम अहमद व उसके साथी के मध्य अपने-अपने वर्चस्व को लेकर गोली मारकर हत्या करने की बात कबूल की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त मोहित यादव उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया