बदायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 21-06-2020 को थाना उझानी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना ग्राम सरायस्वाले से मु0अ0सं0 155/20 धारा 302/506 भादवि मे वांछित अभि0गण 1. विजेन्द्र पुत्र जुगेन्द्र तथा 2. जुगेन्द्र पुत्र नत्थू नि0गण ग्राम पलिया नंगला मजरा ग्राम अमीरगंज थाना उझानी जनपद बदायूं को घटना में प्रयुक्त मो0सा0 नं0 UP24 AB 9747 सहित अभियोग पंजीकृत होने के मात्र 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार किया गया । अभि0गण मो0सा0 से गंगा कटरी से सरायस्वाले की ओर जा रहे थे । अभि0गण की निशांदेही पर आलाकत्ल एक अदद चाकू व एक अदद डण्डा बरामद किये गये । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 156/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम विजेन्द्र पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता-
1. विजेन्द्र पुत्र जुगेन्द्र तथा
2. जुगेन्द्र पुत्र नत्थू नि0गण ग्राम पलिया नंगला मजरा ग्राम अमीरगंज थाना उझानी जनपद बदायूं ।
विवरण बरामदगी-
1. एक अदद चाकू, 2. एक अदद डण्डा तथा 3. एक मो0सा0 नं0 UP24 AB 9747
आपराधिक इतिहास अभि0 विजेन्द्र पुत्र जुगेन्द्र-
1. मु0अ0सं0 155/20 धारा 302/506 भादवि
2. मु0अ0सं0 156/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
3. मु0अ0सं0 120/20 धारा 147/353/332/427/323/504/506 भादवि व 7 क्रिमनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट व 26 वन अधिकार अधिनियम
आपराधिक इतिहास अभि0 जुगेन्द्र पुत्र नत्थू-
1. मु0अ0सं0 155/20 धारा 302/506 भादवि
2. मु0अ0सं0 120/20 धारा 147/353/332/427/323/504/506 भादवि व 7 क्रिमनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट व 26 वन अधिकार अधिनियम
3. मु0अ0सं0 2289/10 धारा 60 आबकारी अधि0
4. मु0अ0सं0 2290/09 धारा 25 आर्म्स एक्ट
5. मु0अ0सं0 145/08 धारा 307/506 भादवि
6. मु0अ0सं0 176/08 धारा 25 आर्म्स एक्ट
7. मु0अ0सं0 424/94 धारा 147/308/323/504/304 भादवि
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1. विनोद कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना उझानी, 2. उ0नि0 शिवेन्द्र सिंह, 3. कां0 1061 महीपाल सिंह, 4. कां0 1325 बंटू सिंह थाना उझानी जनपद बदायूं ।