बदायूँ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 02.06.2021 को थाना उझानी पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 196/21 धारा 363/ 366 भादवि में वांछित अभियुक्त
अजय उर्फ राहुल पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम रियोनईया थाना उझानी जनपद बदायूँ की सूचना पर मुजरिया चौराहे बस का इन्तजार कर रहे अभियुक्त अजय उर्फ राहुल उपरोक्त को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहर्ता नाबालिग लड़की के साथ गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ।
(अभियुक्त अजय उर्फ राहुल अपने गाँव की एक नाबालिग लड़की को दिनाँक 04.05.2021 को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। जिसको आज बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु.अ.सं. 196/21 धारा 363/ 366 भादवि दिनाँक 07.05.2021 को पंजीकृत हुआ था।)
*शान्ति व्यवस्था भंग करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही।*
*थाना वजीरगंज* पुलिस द्वारा 2 नफर अभियुक्त 1-उजेर पुत्र अकील खान 2-रिहान खान पुत्र इरफान खान निवासी गण मोहल्ला पश्चिम कस्बा सैदपुर थाना वजीरगंज जिला बदायूं।
*थाना फैजगंज बेहटा* पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तगण 1.चमन पुत्र मल्लू निवासी ग्राम मुड़िया धुरैकी थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं।2. प्रवेश पुत्र आनन्द स्वरूप निवासी सैंडोला थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं। 3.लालता प्रसाद उर्फ लाल सिंह पुत्र दंगल सिंह निवासी सैंडोला थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं। 4. अभय सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी असालतपुर थाना चंदौसी जनपद सम्भल।
*थाना उसांवा* पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्त 1. पुत्तू लाल पुत्र जगदीश निवासी वार्ड नंबर 11 कस्बा व थाना उसावा बदायूं, 2. बॉबी गुप्ता पुत्र स्व0 जुगल किशोर निवासी वार्ड नंबर 8 कस्बा व थाना उसावा बदायूं, 3. विजय सिंह 4. रविंद्र पाल पुत्र गण मंगली निवासी गण नैनामई थाना उसावा बदायूं। गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।