उझानी (बदायूँ ) मंगलवार को थाना उझानी पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी अपराधी जोगेन्द्र पुत्र नत्थू निवासी ग्राम अमीरगज थाना उझानी बदायूँ सम्बन्धित वाद सं0 151/09 धारा 392/354 IPC, प्रदीप पुत्र चोबसिह निवासी ग्राम अचौरा थाना उझानी बदायूँ सम्बन्धित वाद सं0- 7111/18 धारा 323/324/504 भा0द0वि0, गुड्डू पुत्र गवडू उर्फ सुखराम निवासी ग्राम अचौरा थाना उझानी जनपद बदायूँ सम्बन्धित वाद संख्या 7110/18 धारा 325/323/504 भा0द0वि0 तथा मुन्शी पुत्र केसरी निवासी ग्राम पियरखन्दना थाना उझानी जनपद बदायूँ सम्बन्धित वाद सं0 1667/18 धारा 498ए/323/504 भा0द0वि0 व 3/4 डी पी एक्ट मा0 न्या0 सीजेएम बदायूँ को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया । अपराधी जोगेन्द्र, प्रदीप, गुड्डू व मुन्शी उपरोक्त काफी लम्बे समय से फरार चल रहे थे। जिन्हे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *