(उपकरण पाकर खुशी से चमकने लगे दिव्यांग बच्चों के चेहरे)
जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
उझानी (बदायूँ) सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत समेकित शिक्षा कार्यक्रम के द्वारा शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र उझानी पर दिव्याग छात्र छात्राओं को उपकरण वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वितरण कैम्प का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख उझानी शिशुपाल सिंह शाक्य एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ अरविन्द दीक्षित ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया । कार्यक्रम में विगत नवम्बर माह में चिहिनत किये गये 222- दिव्यांग छात्राओं को विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित किये गये। जिसमें 46 बच्चो को ट्राइ साइकिल ,21बच्चों को व्हील चेयर, १२ को हिमरिंग एंड , 4बच्चों को सी.पी.चियर ,10 बच्चो को रोलेटर 34 बच्चों को बेल किट , 41बच्चों को MR किट वितरित की गयी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को उपकरण वितरित करने के उपरान्त कहा गया कि दिव्यांग बच्चे हमारे समाज का हिस्सा है इनको मुख्य धारा में लाने के लिए इनको विद्यालयों में नामांकन कराके विशेष उत्साह वर्धन की आवश्यकता है ।अरविन्द दीक्षित ने कहा हमारे समाज में दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न पदों पर आसीन होकर तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी विशेष प्रतिभाओं का परिचय कराया है । उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से चमकने लगे । सभी बच्चों तथा उनके माता – पिता को उपकरणों के प्रयोग एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञ अशोक प्रताप सिंह , अनिल कुमार , रवि कुमार द्वारा उपकरणों के प्रयोग और नियमित विद्यालय जाकर शिक्षा प्राप्त करने के बारे में बताया गया एवं प्रशिक्षण दिया गया । जितेन्द्र कुमार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा एवं कार्यक्रम संचालन श्री राजेश कुमार मौर्य का रिसोर्स पर्सन का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम के समापन अवसर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ महेन्द्र प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक शुक्ला ,जगदीश कुमार , जिला समन्वयक ( बालिका शिक्षा ) प्रशान्त कुमार ने बच्चों को उपकरण वितरित कर माल्यार्पण कर एवं उन्हें सूक्ष्म जलवान देकर विदा किया। इस अवसर पर प्रमवीर सिंह , सुशील गुप्ता ,राजीव कुमार , स्पेशल एजूकेटर संदीप राय , विपिन मिश्रा , रज्जन सिंह , विमब दुबे , संजय , सन्तोष राय , राजेश मौर्य , जियालाल , इन्दल कुमार , राजेश सिंह , मनोज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।