उझानी (बदायूँ ) : थाना उझानी पुलिस द्वारा मण्डी तिराहा कछला रोड़ से तीन नफर अभियुक्तगण कमल जीत पुत्र रमेश चन्द नि. गहर्रा थाना भमौरा जनपद बरेली, रामस्वरुप पुत्र छोटेलाल नि. गहर्रा थाना भमौरा जनपद बरेली, श्याम सिंह पुत्र धारा सिंह नि. गहर्रा थाना भमौरा जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त कमल जीत उपरोक्त के कब्जे से बरामद 400 ग्राम अफीम, एक तमंचा 315 बोर नाजायज व दो कारतूस जिन्दा 315 बोर नाजायज, अभियुक्त रामस्वरुप उपरोक्त के कब्जे से बरामद 300 ग्राम अफीम, एक चाकू नाजायज, व अभियुक्त श्याम सिंह उपरोक्त से बरामद 300 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।