बदायूँ (सू0वि0)। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सन्तोष कुमार ने अवगत कराया है कि 03 दिसम्बर  2021 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रेणी के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार निम्न श्रेणियों में प्रदान किए जाएगें।

राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार पुरस्कार हेतु निम्नलिखित श्रेणिया निर्धारित हैं। दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांग व्यक्ति, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा प्लेसमेंण्ट अधिकारी या एजेन्सी, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणस्रोत हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास, दिव्यांगजन हेतु “बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवायें प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग व्यक्ति हेतु, उत्कृष्ट सृजनशील दिव्यांग बच्चे, सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस के लिए, दिव्यांगजन के लिए सर्वाेत्तम अनुकूल बेबसाईड हेतु, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए, दिव्यांगजन के सशक्तीरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिए।

उपरोक्त श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इच्छुक व्यक्ति दिनांक 30 जून, 2021 तक अपने आवेदन पत्र समस्त प्रपत्रों सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कक्ष सं0-103 विकास भवन बदायूॅ में जमा किये जायेंगे, तत्पश्चात जिलाधिकारी की संस्तुति से निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ को प्रेषित किये जाएगें। राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र तथा दिशा निर्देश भारत सरकार की बेबसाईट डिसेबिलिटी अफैयर्स डाॅट जीओवी डाॅट इन से प्राप्त कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *