जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ: सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने विधानसभा बिल्सी के ग्राम संजरपुर, रिसौली में भाजपा सरकार के 4.5 बर्ष पूर्ण होने पर सरकार के पत्रक घर घर जाकर बांटे व सरकार की उपलब्धियां को बताया तत्पश्चात विधानसभा बिल्सी क्षेत्र के संयोजक विवेक राठी के निवास पर जाकर कार्यकर्ता भेंट की, गेस्ट हाउस बिल्सी में सांसद जी ने जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन कर संबंधित अधिकारियों को फोन कर निस्तारण करवाया।
इस अवसर पर सांसद डाट संघमित्रा मौर्य ने कहा भाजपा द्वारा विकास की लहर हर गांव हर शहर तक पहुंच रही है आगे आने वाला समय भी भाजपा का है 2022 में भी योगी सरकार प्रदेश में बनेगी और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कमल खिलेगा।
इस मौक सांसद प्रतिनिधि बिल्सी शिशुपाल शाक्य, मीडिया प्रभारी निष्कर्ष प्रताप सिंह,नगर अध्यक्ष गगन राठी, शेखर सक्सेना,पीयूष, अमित मिश्रा, संस्कार माहेष्वरी, अनुज सिंह, धानी मधुप राठी, आदित्य महेश्वरी, अखिल मालपानी, राहुल महेश्वरी, दीपक गुप्ता, राहुल आदि लोग मौजूद रहे।