बदायूँ : जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने अधिकारियों से कहा कि वह उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं को अपनी समस्या मानकर प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लाभार्थियों को जल्द से जल्द योजनाओं का लाभ दिलवाने व अनुमन्य मार्जिन मनी प्राथमिकता पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। जनपद में प्लेज पार्क विकसित किया जाएगा व इस अवसर पर आहूत व्यापार बंधु की बैठक में तथ्य प्रकाश में आया कि आवास विकास कॉलोनी में नई सड़के बनेंगी।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला उद्योग बंधु समिति और व्यापार बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाए। उन्होंने समय सीमा उपरांत लंबित 07 आवेदन पत्रों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता पर करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जनपद बदायूं का भौतिक लक्ष्य 128 एवं वित्तीय लक्ष्य 248.32 लाख रुपए मार्जिन मनी हेतु प्राप्त हुआ है, जिसके लिए 81 आवेदन पत्र प्रेषित किए गए थे, बैंकों द्वारा 28 रन आवेदन पत्र पर रुपए 62.50 लाख के मार्जिन मनी के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना में 29 का भौतिक लक्ष्य एवं वित्तीय लक्ष्य 87 लाख रुपए मार्जिन मनी हेतु प्राप्त हुए हैं, जिसके सापेक्ष बैंक को द्वारा 08 आवेदन पत्रों पर 17.25 लख रुपए की मार्जिन मनी रन आवेदकों को उपलब्ध कराई गई है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 88 के भौतिक लक्ष्य के लिए वित्तीय 252.20 लाख रुपए की मार्जिन मनी प्राप्त हुई है, बैंक को द्वारा 54 ऋण आवेदन पत्रों पर रुपए 146.40 लाख रुपए मार्जिन मनी के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निवेश मित्र पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से जनपद के उद्यमी अपना पंजीकरण व ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए 22 विभागीय सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर 2023 तक जनपद की 1942 इकाइयों द्वारा एनओसी आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया जिसके सापेक्ष 1762 आपत्तियां, स्वीकृतियां व एनओसी जारी की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर 73 प्रकरण समय अंतर्गत व 07 प्रकरण समय उपरांत लंबित हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना 17 सितंबर से लागू की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में प्लेज पार्क विकसित करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके लिए उद्यमियों व निवेशकों से वार्ता की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत 5 लाख का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा अभी तक 4026 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि एनएटीएस पोर्टल पर सभी सरकारी, गैर सरकारी महाविद्यालयों व स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों के पंजीयन कराए जाने हैं। इसके उपरांत उच्च शिक्षित छात्र-छात्राओं को अप्रेंटिसशिप कराई जाएगी। अभी तक सभी 08 सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों द्वारा पंजीकरण कराया तथा 33 स्ववित्त पोषित में से 09 द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है शेष आगामी दो दिन में पूर्ण कर दिए जाएंगे।
उपायुक्त वाणिज्य कर ने बताया कि व्यापार बंधु की बैठक में बताया कि कुल पांच प्रकरण प्रस्तुत किए गए जिनमें से एक का पूर्व में ही निस्तारण कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आवास विकास परिषद के अभियंता द्वारा अवगत कराया गया की कॉलोनी की सड़कों का प्रांकलन तैयार किया जा रहा है, सक्षम स्तर से स्वीकृति उपरांत सड़क निर्माण का कार्य कराया जाएगा। वही लालपुल चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर को हटाए जाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि इसका आंगणन कराया जा चुका है। सक्षम स्तर से आवेदन मिल जाने पर इस पर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट रामजी लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, एलडीएम रिकेश रंजन, उद्यमियों व व्यापारियों में वीरेंद्र धींगड़ा, सुबोध कुमार गुप्ता, विक्की गुप्ता, विष्णु गुप्ता, संजीव वर्मा, अभय गुप्ता, सागर अरोड़ा सहित अन्य उद्यमी, व्यापारी व अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।