बदायूँ : मंगलवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू व युवा जिला अध्यक्ष लवकेश गुप्ता के नेतृत्व में जिला उद्योग /व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारिक समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया तथा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में 5सूत्रीय व नगर अध्यक्ष बिसौली कृष्णावतार शर्मा के नेतृत्व में 3 सूत्रीय मांगपत्र बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडीएम (एफ. आर.) संतोष कुमार को सोपा इस अवसर पर व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य पवन अरोरा भी मौजूद रहे

जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने बताया कि नगर में पार्किंग स्थल न होने की वजह से आए दिन जाम का लगा रहता है जिससे व व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है उन्होंने बताया कि कई स्थान नगर में रिक्त है पालिका प्रशासन वहां पर पार्किंग बना सकता है

युवा जिलाध्यक्ष लवकेश गुप्ता ने बताया कि नगर में जगह जगह गंदगी के ढेर से बीमारियो में इजाफा हो रहा है साथ ही कोरोना की चौथी लहर की भी संभावना है जिसको लेकर साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराई जाए
आने वाली बरसातों में नाले नालिया चोक होने के वजह से जलभराव से व्यापारियों को बहुत नुकसान होने की प्रबल संभावना है इसलिए तत्काल रूप से नाले नालिया इत्यादि को साफ किए जाए जिससे आगामी बरसात में व्यापारियों का नुकसान न होने पाए

नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों के साथ आए दिन लूट डकैती छिनेटी आदि जैसे गंभीर बारदातो से भय का माहौल बन रहा है पुलिस प्रशासन द्वारा रात्रि/दिन की गश्त बड़ाकर अपराधियो के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए

नगर युवा अध्यक्ष ऋषभ नारंग ने बताया कि फूड विभाग द्वारा आम व्यापारियों से वस्तुओ की सैंपलिंग के साथ साथ ब्रांडेड वस्तुओ की भी सैंपलिंग की जानी चाहिए जिससे आम जनता को शुद्ध खाद्य वस्तुएं मिल सके

बिसौली नगर अध्यक्ष कृष्णावतार शर्मा ने बिसौली बाईपास का मुद्दा उठाया उन्होंने बताया कि बाईपास का सर्वे भी हो चुका है पर उसमे क्रियान्वयन की कोशिश नही की जा रही है

जिलामंत्री घनश्याम दास गुप्ता ने
बिसौली में अग्निशमन की समस्या को उठाते हुए कहा कि अग्निशमन केंद्र स्वीकृत हो चुका है पर दुलमुल नीति के कारण निमार्ण नही हो पा रहा है

बिसौली नगर महामंत्री धर्मेंद्र वार्ष्णेय ने बिसौली मंडी समिति की समस्याओं को सदन से अवगत कराया
बैठक में जिला उद्योग केंद्र, जीएसटी , सहित प्रमुख विभागो के अधिकारी के साथ साथ जिला महामंत्री पी. के.सक्सेना, नगर कोषध्यक्ष सोनू वर्मा जिला कोषध्यक्ष अमित वैश्य सहित कई व्यापारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *