दातागंज (बदायूँ) होली के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए उपजिलाधिकारी कुँवर बहादुर सिंह व डिप्टी एस पी ए० पी० भारद्वाज की मौजूदगी में कोतवाली परिसर दातागंज में पीस कमेटी की बैठक सम्प्पन हुई। बैठक में सभी धर्म और सभी समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली मनाने की अपील की। दातागंज उपजिलाधिकारी व डिप्टी एस पी दातागंज ने जिलापंचायत , प्रधान , बीडीसी चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए लोगों से बातचीत भी की।पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी कुँवर बहादुर सिंह ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है ,इससे लोगों को सीख लेनी चहिए रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो साथ ही उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर कस्बों और गांवों में हुड़दंग न करने की मौजूद लोगों से अपील की एवं कहा कि किसी भी तरह का कोई भी व्यकि खुरापाती तत्व त्यौहार य चुनाव का माहौल खराब करता है तो उसके खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्यवाही अवश्य होगी। डिप्टी एस पी भारद्वाज ने कहा कि होली पर्व व चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें,कहीं भी बवाल न हो इसके लिए पुलिस हर तरफ नजर रख रही है। साथ आप सभी भी खुराफाती तत्वों को चिन्हित कराएं ,वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने भी पीस कमेटी में मौजूद लोगों से होली त्यौहार व चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराने की अपील की। इस मौके पर समाजसेवी राकेश वर्मा , असित गुप्ता, सत्यपाल गुप्ता , शिवम वर्मा, रमन गुप्ता, भाजपा नेता धर्मेद्र कश्यप , सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सभापति ठा० गोपाली सिंह , व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि गुप्ता, सभासद फ़क़ीर , सभासद मनोज गुप्ता, सभासद सुरेश माथुर , सभासद राघव मिश्रा, मोंटी गुप्ता, देवेश तोमर , मोहित वर्मा सहित समस्त नगरवासी व ग्रामवासी मौजूद रहे।
*संवाददाता – अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*