BUDAUN SHIKHAR

संवाददाता – अभिषेक वर्मा
तहसील- दातागंज बदायूँ


दातागंज- ब्लाक समरेर के हॉट स्पॉट गावं पड़ेली मे एक कोरोना संक्रंमित मरीज मिलने के कारण उपजिलाधिकारी के० वी० सिंह, व पुलिस उपाधीक्षक एस० के० सिंह ने दिन शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान होम क्वांरटाइन तीन लोग दूसरे के घर के अन्दर पाये जाने पर उनके विरूद्ध माहमारी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गावं पड़ेली हॉटस्पॉट के कारण चार सौ मीटर तक सील चल रहा है। यहाँ दिल्ली, गुजरात, हरियाणा से वापस आये प्रवासी मजदूरो मे से एक मरीज को कोरोना जांच मे पॉजिटिव होना पाया गया। उसको उपचार के लिए उझानी भेज दिया गया है। इस गावं मे करीब 1086 परिवार रह रहे है। आनन-फानन मे गावं को हॉट स्पॉट घोषित कर सील कर ‘दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 44 लोगो का सैपलं लेकर जांच को भेज दिए गए है। जबकि 21 दिनो के लिए पूरा गावं होम क्वांरटाइन कर दिया गया है। गावं का बेरीकेटिंग कर आवाजाही रोक दी गई है। गावं मे पांच प्वांइट बनाकर दस पुलिस के जवानो की ड्यूटी लगाकर निगरानी की जा रही है। दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी के० वी० सिंह , पुलिस उपाधीक्षक एस० के० सिंह ने हॉट स्पॉट गावं का अचानक पहुंच कर निरीक्षण किया । इस दौरान पाया कि गावं मे होम क्वांरटाइन वसीम, रईस, नाजिर अपने घर के अन्दर न होकर दूसरे के घर के अन्दर मिले। उन्होने तुरंत माहमारी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को कार्यवाही के आदेश देते हुए कहा कि नियमो का उल्लघंन किसीभी दशा मे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *