दातागंज/बदायूँ- बदायूँ जनपद तहसील दातागंज में चुनाव प्रचार भी जोर शोर से चल रहा था तो उधर उत्तर प्रदेश के जिले बदायूँ की तहसील दातागंज के उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य व दातागंज पुलिस क्षेत्राधिकारी बलदेव सिंह ने अपने पूरे दातागंज तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अलर्ट मोड में रखा , उपजिलाधिकारी दातागंज पारसनाथ मौर्य ने कहा कि पंचायती चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए ही हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसमें सभी ब्लॉकों के नामांकन मतदान से लेकर मतगणना तक की निगरानी हेतु सभी ब्लॉको कंप्यूटर लगा दिए गए थे और सभी कंप्यूटरों पर कंप्यूटर ऑपरेटरों की तैनाती कर दी गई थी उन्होंने बताया कि एक दूसरे से सभी कंप्यूटर लिंक थे और पूरे ब्लॉको के ग्रामों में कहीं कोई गड़बड़ी हो तो जनता मेरे फोन नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज य कॉल कर सके , इसलिए मैंने गत दिनों पहले ही मैन दातागंज तहसील परिसर में सभी चुनाव प्रत्याशियों के साथ एक मीटिंग कर सभी को दिशा निर्देश दिए थे उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम का व्हाट्सएप नंबर जरी कर दिया गया, साथ ही मैंने अपना फोन नंबर व सी ओ दातागंज बलदेव सिंह जी ने भी अपना फोन नंबर दातागंज तहसील परिसर में मीटिंग के दौरान अपने सभी प्रत्याशियों को नोट करा दिए थे, जिसके साथ मैंने कहा भी था कोई भी शिकायत य वीडियो भी इन नंबरो पर भेज सकते हैं। तत्काल जांच कर कार्रवाई होगी, साथ ही आज मैं सभी तहसील ब्लॉकों के क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर पोलिंग बूथों का जायजा ले रहा हूं। साथ ही मेरे कर्मठ अधिकारी नायव तहसीलदार राजकुमार सिंह उसवाँ , म्याऊं , अलापुर क्षेत्र के पोलिंग गांव में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए गाँवो में दौरे पर लगे हुए हैं वही उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य व पुलिस क्षेत्राधिकारी बलदेव सिंह द्वारा पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सिपाही श्याम सिंह , अंकित चावला, महिला सिपाही पूजा यादव, रुचि सिंह , मनीषा मुस्तैदी से बूथ पर तैनाती के साथ कोविड-19 बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए लोगो से अपील एवं कोरोना वायरस बचाव के प्रति सचेत करते हुए दिखे , जिसके चलते उपजिलाधिकारी दातागंज व पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज द्वारा जबरदस्त प्रशंसा की गई। वही उपजिलाधिकारी दातागंज पारसनाथ मौर्य द्वारा बताया गया कि आज दिन सोमवार 19 अप्रैल को 3:30 बजे तक लगभग 56 % मतदान हो चुका है सभी जगह शांतिपूर्ण चुनाव के साथ पूरे स्पष्ट रूप से चुनाव सम्पन्न होगा।

संवाददाता- अभिषेक वर्मा
तहसील – दातागंज बदायूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *