बदायूँ (सू0वि0)। जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशों के अनुपालन में उर्वरक की लोडिंग/अनलोडिंग, यातायात सम्बन्धी तथा मूवमेन्ट का कोविड-19 के परिपेक्ष्य में लगाए गए प्रतिबन्ध सम्बन्धी समस्याओं के सम्बन्ध में समस्त उर्वरक कम्पनी प्रतिनिधियों की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेेट सभागार बदायूँ में आयोजित की।
डीएम ने कम्पनी प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि जनपद उर्वरकों की ससमय आपूर्ति की जाए, किसी प्रकार समस्या हो तो उसे जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार के संज्ञान में लाये एवं प्रतिदिन की उर्वरक आपूर्ति की की सूचना भी उपलब्ध कराए, किसी भी दशा में उर्वरक की कमी नही हो। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित कि जनपद में भ्रमण कर उर्वरकों को निर्धारित दर एवं सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराएं।