बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अवैध शस्त्र के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 22.06.2021 को *थाना उसहैत पुलिस* द्वारा 04 अभि0गण 1. सरदारा पुत्र बाबूलाल नि0 ग्राम गोपीपुरा थाना कोटपुतली जयपुर राजस्थान 2. नींबू पुत्र मोतीराम नि0 ग्राम खरकडा थाना बनसुर अलवर राजस्थान 3. राहुल पुत्र सरदारा नि0 वार्ड नं0 13 गोपीपुरा थाना कोटपुतली जयपुर राजस्थान 4. राहुल पुत्र लक्षिमन नि0 गोपीपुरा थाना कोटपुतली जयपुर राजस्थान को कोदुधारी नगला के कच्चे रास्ते पर खाली खेत वहद ग्राम नौगवा थाना उसहैत से अपनी गिर नस्ल की गाय व बैलों में 20 देशी गाय व सांड को गौतस्कर को बेचने हेतु ले जाते समय गिरफ्तार किया गया । बरामद 20 देशी गाय व सांड को गौशाला में सुपुर्द किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 164/21 धारा 3/5क/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम 1955 पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त अभियान मे ही *थाना बिसौली पुलिस* द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सैटाखेडा चौराहे से अभियुक्त राकेश पुत्र रामौतार नि0 ग्राम सहावरसाह थाना बिसौली जनपद बदायूं को एक अवैध तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 239/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।