बदायूँ। दिनाँक 26-02-2021 को वादिनी सन्तोषा पत्नी स्व0 अवनेश यादव निवासी ग्राम बहेटी की मढैया थाना उसहैत जनपद बदायूँ की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना उसहैत पर मु0अ0सं0 43/2021 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।

उपरोक्त मुकदमें की विवेचना में अभियुक्त मुनेन्द्र पुत्र सन्तवीर निवासी ग्राम बहेटी की मढैया थाना उसहैत जनपद बदायूँ का नाम प्रकाश में आया । दिनाँक 10-3-2021 को अभियुक्त मुनेन्द्र द्वारा अपने चाचा महावीर यादव पुत्र प्यारे लाल की धारधार हथियार से सिर पर वार करके हत्या कर दी थी । जिसके सम्ब्ध में वादी सन्तराम पुत्र प्यारे लाल निवासी बहेटी की मढैया थाना उसहैत जनपद बदायूँ द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना उसहैत पर मु0अ0सं0 62/2021 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया । विवेचना में अभियुक्त मुनेन्द्र निवासी उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया । जिसकी गिरफ्तारी हेतु मुखबिर की सूचना पर शनिवार को गंगापार खेत पर बलवीर की मडैया पर दबिश देकर अभियुक्त मुनेन्द्र उपरोक्त को मय एक डबल बैहल तमंचा 315 बोर नाजायज मय एक पेटी मे 10 कारतूस जिन्दा व एक टकोला आलाकत्ल के गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –

मुनेन्द्र पुत्र सन्तवीर निवासी ग्राम बहेटी की मढैया थाना उसहैत जनपद बदायूँ

अपराधिक विवरण –

1- मु0अ0सं0 43/2021 धारा 302 भादवि बनाम मुनेन्द्र आदि 03 नफर

2- मु0अ0सं0 62/2021 धारा 302 भादवि

3- मु0अ0सं0 67/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1- प्रभारी निरी0 थाना उसहैत चेतराम वर्मा

2- हे0का0 अवनीश कुमार थाना उसहैत जनपद बदायूँ

3- का0 1345 प्रतीक्ष प्रताप थाना उसहैत जनपद बदायूँ

4- का0 1764 नवनीत कुमार थाना उसहैत जनपद बदायूँ

5- का0 1732 प्रवीण कुमार थाना उसहैत जनपद बदायूँ

6- का0 939 शिव कुमार थाना उसहैत जनपद बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *