BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट-एन के पाठक
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर स्थानीय कस्बे में जूनियर हाईस्कूल, प्रा.वि.प्राचीन, प्रा.वि.नवीन, कन्या विद्यालय,की संयुक्त छात्र-छात्राओं कीस्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई जिसे चेयरमैन पति गौरव कुमार गुप्ता गोल्डी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली नगर पंचायत कार्यालय से शुरू हो कर मुख्य बाजार, घास मंडी, नखासा रोड, होती हुई जूनियर हाईस्कूल में एक बालसभा मे तब्दील हो गई।बच्चों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रमेश पंकज ने कहा कि सरकार के लक्ष्य के अनुसार हमें युद्ध स्तर पर अभियान चलाना है
जिससे कोई बच्चा एडमिशन लेने से बंचित न रह जाए।और अभिभावक, जन प्रतिनिधि तथा समाज सेवी संस्थाओं को इस अभियान में अग्रणी भूमिका निभानी होगी।उन्होंने अध्यापक बंधुओं को भी अपने कर्तव्य का अहसास कराया।कार्य क्रम में एबीआरसी रामसेवक वर्मा, पूनम भारद्वाज, सोहराब खान,समेत दर्जनों अध्यापक तथा समाज सेवी एवं थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार सिंह मौजूद थे।