उसावाँ (बदायूँ) : एसएसपी बदायूं के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत शनिवार को थाना उसांवा पुलिस द्वारा 03 नफर आरोपी मदन पुत्र वंशीधर निवासी ग्राम गौतरा पट्टी मुकुट हल्ली थाना उसावां जनपद बदायूं ,रामवीर पुत्र शिव सिंह निवासी ग्राम गौतरा पट्टी मुकुट हल्ली थाना उसावा जनपद बदायूं ,विनोद पुत्र सीताराम ग्राम गोतरा पट्टी नरपत रमसी थाना उसावा जनपद बदायूं को एक – एक प्लास्टिक की जरी कैनो में 20-20 लीटर नाजायज अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
