उसावाँ (बदायूँ) : एसएसपी बदायूँ के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बदायूँ व क्षेत्राधिकारी दातागंज जनपद बदायूँ के पर्यवेक्षण अवैध शस्त्र रखने व क्रय विक्रय करने वाले अभियुक्त गणों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनाँक 27.12.2021 को थाना उसावाँ पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. गुड्डू पुत्र अब्दुल निवासी ग्राम रिठिया थाना उसावाँ बदायूँ को एक अदद देशी रायफल नाजायज 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया, तथा अभियुक्त 2. पप्पू पुत्र अब्दुल निवासी ग्राम रिठिया थाना उसावाँ बदायूँ को एक अदद देशी बन्दूक नाजायज 12 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना उसांवा पर मु0अ0सं0 225/21 धारा 3/25 A ACT व मु0अ0सं0 226/21 धारा 3/25 A ACT पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया गया है ।