दातागंज (बदायूँ) : आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने शाहजहांपुर जनपद के कलान ब्लाक क्षेत्र के कई गांव के भ्रमण के बाद उसावां नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और श्री महाऋषि कश्यप समाज सेवा समिति के कार्यकर्ताओं से बात की । सांसद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उसावां नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनवाने व तहसील के दर्जा दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री और शासन स्तर पर पत्राचार चल रहा है । मेरी कोशिश है कि नगर पंचायत को तहसील व आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिले । उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश है कि इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा । इस मौके पर चेयरमैन धीरेंद्र पाल गुप्ता , दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा , सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुप्ता , राहुल कश्यप , रामअवतार कश्यप , नरेश कश्यप सुबोध गुप्ता , विजेंद्र कश्यप , धर्मेश कश्यप , मूलचंद शाक्य आदि उपस्थित रहे ।