BUDAUN SHIKHAR
उसावां (बदायूँ)
उसावा की गौशाला का औचक निरीक्षण अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा और जिला पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया
निरीक्षण के दौरान गौशाला में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिलने पर नगर पंचायत उसावा चेयरमैन की प्रशंसा की और रंगाई पुताई कराने के भी निर्देश दिए कहा कि क्यों ना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को लाकर उसावा की गौशाला का निरीक्षण करा दिया जाए


