उसावां (बदायूँ) । प्रकृति को संतुलन बनाये रखने के लिए उसावां थाने में थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पौधे रोपण किये गए।
थाना परिसर में किये गये पौधरोपण पर थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही उसे संरक्षण भी देना चाहिए और उसके पालन पोषण का ध्यान रखते हुए उसे बडे़ वृक्ष का रूप प्रदान करने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे हमे ऑक्सीजन देते हैं पौधों की देख रेख करना हमारा अहम उद्देश्य होना चाहिए । हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन की कमी न रहे । साथ ही शस्त्रो की साफ सफाई की गई इस दौरान थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह उपनिरीक्षक रघुनाथ सिंह,प्रेमपाल सिंह, राजपाल सिंह,जितेन्द्र सिंह,वीकेश कुमार,उपदेश सिंह,उदयवीर सिंह,कॉन्स्टेबल विनय अमित रावल,प्रशांत,बजरंग,वीकेश, तेजवीर,कपिल,अवनीश,राधेश्याम,वीरेन्द्र साथ ही महिला कांस्टेबल पूजा सरोज,सलोचना,कंचन,मरजीना खातून पौधे रोप कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
शोभित प्रताप सिंह