बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध-अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज थाना उसावां पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त भोला कुमार पुत्र रूदल गौड़ निवासी ग्राम कोटवा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को सर्विलांस और SOG की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। जिसके पास एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।