BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में लॉकडाउन के नियमों एवं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 13-04-2020 को थाना उसावां पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त अमन पुत्र माजिद निवासी जसमाह थाना उसावां जनपद बदांयू संबंधित मु0अ0सं0 51/20 धारा 452/354 IPC 7/8 पास्को Act मे जसमा तिराहे से गिरफ्तार किया गया उपरोक्त अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना उसहैत पुलिस द्वारा 04 अभि0गण 1- ऋषि पाल पुत्र राम सिंह 2- चंद्रपाल पुत्र राम सिंह निवासी गढ़ ग्राम भवानी नगला थाना उसैत व 3- राहुल पुत्र रहीसपाल निवासी ग्राम भवानी नगला 4- रामदास पुत्र रामसहाय निवासी ग्राम ततियारी थाना अल्लाहगंज जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया । । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

